Monday, February 21, 2011

कॉमिक्स की दुनिया .post.02




कॉमिक्स की दुनिया .post.02
पहली बार भारत में Comic Con होना कॉमिक्स प्रमियों के लिये एक नया सुखदाई अनुभव था .कॉमिक्स प्रमियों का उत्साह और इतनी अधिक मात्रा में एक साथ कॉमिक्स का होना एक अलग ही रोमांच पैदा था. comics con के पहले दिन ही आधी से अधिक
कॉमिक्स स्टाल पर यह सुनने को मिल रहा था की कई कॉमिक्स सोल्ड आउट हो गई हैं ....
सबसे ज्यादह पाठको को विमानिका कॉमिक्स के नए अवतार (Character) कल्की ने आकर्षित किया .विमानिका कॉमिक्स के सीईओ ''करन वीर'' दोनों दिन एकदम energetic
मुद्रा में रहे.
पिछले 44 सालो से लोगो का हास्य मनोरंजन कर रही मायापुरी से प्रकाशित पत्रिका लोटपोट के चर्चित cartoonist Harvinder Mankkar पूरे दिन अपने fans से घिरे नज़र आए.सबसे मज़े की बात यह रही की उनके चर्चित कॉमिक्स character मोटू- पतलू
की '' female .... ;) '' जोड़ी भी वहां उनसे मिलने आई थी.
विदेशी कॉमिक्स character Wolverine
और Aladdin के सुपर विलेन Zafar ने लोगो को अपनी ओर आकर्षित किया . इसके आलावा भारतीय कॉमिक्स charater चाचा चौधरी ,crime मास्टर गोगो,क्रिष्णा,कल्की ने बच्चो का काफी मनोरंजन किया .हलाकि हमारे भारतीय character कम ही रहे लेकिन कॉमिक्स प्रमियों की यह दीवानगी थी की वहां चार चाचा चौधरी (जिसमे से एक english fan भी था),कई सारे छोटे-छोटे Spider man और Super man
,Optimas prime, Bat man ,Bat girl
,Harry potter की Harmayni ,Batman का सुपर विलेन Jocker , Jug head ,Poison Ivy ,Harley Quinn और न जाने कितने सारे कॉमिक्स Character वहां एक साथ नज़र आए .
अगली पोस्ट में जारी......

2 comments:

Anonymous said...

Was there any stall for old manoj chitra katha or old diamond comics or any indrajal comics ? 3 biggest comics tycoons of all time !

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

बहुत सुंदर।

---------
शिकार: कहानी और संभावनाएं।
ज्‍योतिर्विज्ञान: दिल बहलाने का विज्ञान।