चाचा चौधरी के ढेर सारे दीवाने हैं और वर्षों से यह कॉमिक किरदार लोगों का मनोरंजन करता चला आ रहा है। अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘बॉस’ और चाचा चौधरी की कॉमिक बुक में टाय-अप हुआ है। इसके तहत किताब का एक स्पेशल एडिशन हिंदी और अंग्रेजी में निकाला जा रहा है जिसका लांच अक्षय कुमार नई दिल्ली में करने वाले हैं। इसमें चाचा चौधरी के साथ बॉस भी नजर आएगा और दुश्मनों के छक्के ये दोनों मिलकर उड़ाएंगे। अक्षय कुमार से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा ‘चाचा चौधरी और साबू का मैं बचपन से फैन हूं। मैं अपने आपको सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मेरा बॉस का किरदार इन दोनों के साथ स्पेशल कॉमिक बुक में नजर आएगा।‘
Source:-http://hindi.webdunia.com
No comments:
Post a Comment