काफी लोग इस बात से कंफ्यूज होते हैं की "कारवाँ" और "ब्लड-वॉर" में क्या अंतर है या इनमे क्या संबंध है!
तो मित्रों! "कारवाँ" सबसे पहले याली द्वारा प्रकाशित की गयी और इसकी कहानी वर्तमान समय की है जिसके बाद कहानी पर विराम लग जाता है।
और वहीँ "ब्लड-वॉर" चार भागों की ग्राफ़िक नोवेल है जो ''कारवाँ" का Prequel है, "ब्लड-वॉर" की कहानी "कारवाँ" से बहुत पहले की है, करीब 1976 की!! भले की "ब्लड-वॉर" "कारवाँ" के बाद रिलीज़ हुई हो लेकिन यह भूतकाल की कहानी है, "ब्लड-वॉर" की कहानी "कारवाँ" का अतीत है जिसमे कारवाँ की टोली का सामना इनके बराबर वाले दरिंदो से होता है जिनकी शक्तियाँ इनसे तनिक भी कम नहीं। इसमें कारवाँ की काफी अहम पिशाच "मधुराक्षी" की उत्पत्ति भी दिखाई गयी है । कारवाँ पढ़ने के बाद कई प्रश्न आपके जेहेन में उत्पन्न हुए होंगे जैसे "मधुराक्षी कौन है?" "भैरवी कौन है?" ऐसे कई प्रश्नों के उत्तर आपको ब्लड वॉर में विस्तार से मिल जाएँगे!! अतः कारवाँ के विषय में और गहराई से जानने हेतु आपको ब्लड-वॉर पढ़नी होगी। like emoticon
"Blood-War #4" 4 दिसम्बर को दिल्ली कॉमिक कॉन में रिलीज़ हो रही है जो "ब्लड-वॉर" श्रृंखला की आखिरी बुक है।
"Blood-War" के तीन पार्ट्स आप RC, Amazon, Flipkart जैसे ऑनलाइन शॉप्स से ले सकते हैं और "ब्लड-वॉर #4" दिल्ली कॉमिक कॉन में आपका इंतज़ार कर रही है ।
source;-.facebook.com/yali.sapna?fref=nf
तो मित्रों! "कारवाँ" सबसे पहले याली द्वारा प्रकाशित की गयी और इसकी कहानी वर्तमान समय की है जिसके बाद कहानी पर विराम लग जाता है।
और वहीँ "ब्लड-वॉर" चार भागों की ग्राफ़िक नोवेल है जो ''कारवाँ" का Prequel है, "ब्लड-वॉर" की कहानी "कारवाँ" से बहुत पहले की है, करीब 1976 की!! भले की "ब्लड-वॉर" "कारवाँ" के बाद रिलीज़ हुई हो लेकिन यह भूतकाल की कहानी है, "ब्लड-वॉर" की कहानी "कारवाँ" का अतीत है जिसमे कारवाँ की टोली का सामना इनके बराबर वाले दरिंदो से होता है जिनकी शक्तियाँ इनसे तनिक भी कम नहीं। इसमें कारवाँ की काफी अहम पिशाच "मधुराक्षी" की उत्पत्ति भी दिखाई गयी है । कारवाँ पढ़ने के बाद कई प्रश्न आपके जेहेन में उत्पन्न हुए होंगे जैसे "मधुराक्षी कौन है?" "भैरवी कौन है?" ऐसे कई प्रश्नों के उत्तर आपको ब्लड वॉर में विस्तार से मिल जाएँगे!! अतः कारवाँ के विषय में और गहराई से जानने हेतु आपको ब्लड-वॉर पढ़नी होगी। like emoticon
"Blood-War #4" 4 दिसम्बर को दिल्ली कॉमिक कॉन में रिलीज़ हो रही है जो "ब्लड-वॉर" श्रृंखला की आखिरी बुक है।
"Blood-War" के तीन पार्ट्स आप RC, Amazon, Flipkart जैसे ऑनलाइन शॉप्स से ले सकते हैं और "ब्लड-वॉर #4" दिल्ली कॉमिक कॉन में आपका इंतज़ार कर रही है ।
source;-.facebook.com/yali.sapna?fref=nf
No comments:
Post a Comment